इसके अलावा BSNL के इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, हालांकि यह सब्सक्रिप्शन आपको BSNL के 298 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये के प्लान में भी मिलेगा।
रिपोर्ट में फेसबुक को लेकर खासतौर पर कहा गया कि ऐसा लगता है कि साइट की संरचना को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि "विशिष्ट निर्णयों के लिए ज्ञान और जिम्मेदारी को छिपाया" जा सके।
न्यूजीलैंड सरकार का अनुमान है कि बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियां हर साल देश में करीब 2.7 अरब न्यूजीलैंड डॉलर (1.9 अरब अमेरिकी डॉलर) का कारोबार करती हैं और नए कर से सरकार को सालाना 8 करोड़ न्यूजीलैंड डॉलर (5.5 करोड़ डॉलर) एकत्र होंगे।
गोवा का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है “You are fooled by Google Map. This road don’t take you to Baga Beach!!! Turn back and take a left turn. Baga is 1 KM from here.”