मुंबई
मध्य रेलवे के ट्रेन ड्राइवर लक्ष्मण सिंह की जमकर तारीफ हो रही है। 48 वर्षीय लक्ष्मण सिंह ने अपनी आंखों में मिर्च पाउडर पड़ने के बावजूद 18 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाना जारी रखा। उसे खुद से ज्यादा ट्रेन में सवार 2,000 यात्रियों की चिंता थी जो उनकी ट्रेन में सफर कर रहे थे। उन्होंने पांच स्टेशनों पर ट्रेन रोकी, लेकिन किसी दूसरे ड्राइवर के आने का इंतजार नहीं किया क्योंकि इससे ट्रेन को पहुंचने में देरी हो सकती थी। उनकी ट्रेन कल्याण पहुंची तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।